दो बाइक पर सवार चार युवकों ने युवक पर किया तमंचे से फायर

हरिद्वार। दो बाइक सवार चार युवकों ने एक युवक पर हमला कर दिया। युवकों से अपनी जान बचाकर जब युवक भागने लगा तो एक युवक ने उस पर तमंचे से फायर कर दिया। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीडि़त युवक सेना में भर्ती होने के लिए तैयारी कर रहा है।


जानकारी के मुताबिक थिथकी कवायदपुर, मंगलौर कोतवाली क्षेत्र निवासी परवेंद्र ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका बेटा शौर्य सेना में शामिल होने की तैयारी कर रहा है। वह हर शाम गांव के बाहर स्थित नहर पटरी पर दौड़ लगाने जाता है। वह शाम को भी दौड़ लगा रहा था। उस समय चार बाइक सवार यवुकों ने पीछे से उसे घेरकर धारदार हथियार से हमला कर दिया।
जब बेटे ने जान बचाने के लिए भागने की कोशिश की तो तो एक युवक ने जान से मारने की नीयत से तमंचे से गोली मार दी। बेटे ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।

कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर गदरजुड्डा, मंगलौर निवासी समीर, देव और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *