शराब के अवैध धंधे में लिप्त 17 आरोपी दबोचे, 395 पव्वे शराब बरामद

हरिद्वार। देवभूमि का पावन स्थल हर की पैड़ी हिंदू आस्था का प्रमुख केन्द्र होने के साथ-साथ चारधाम के प्रवेश द्वार के रुप में भी पूरे भारतवर्ष एवं विदेशी श्रद्धालुओं के बीच अपनी विशेष पहचान रखता है। इस आलौकिक एवं पुण्य छवि को बनाए रखने के लिए हरिद्वार पुलिस निरंतर प्रयत्नशील है।


इसी संबंध में हर की पैड़ी के आसपास के स्थानों पर अवैध रुप से शराब तस्करी एवं बिक्री के संबंध में मिल रही सूचनाओं पर नाराजगी जताते हुए पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने नगर कोतवाल व सम्बन्धित चौकी प्रभारियों को दिए गए कड़े निर्देश दिए थे। जिसके चलते कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ विशेष अभियान चलाया, जिसमें अलग-अलग टीमें गठित कर विभिन्न संभावित स्थलों पर औचक तौर पर छापेमारी करते हुए पुलिस टीमों ने अवैध शराब के धंधे से जुड़े हुए 17 व्यक्तियों को दबोचा। पकड़ में आए शराब तस्कर, विक्रेताओं से कुल 395 पव्वे देशी शराब बरामद कर सभी के खिलाफ कोतवाली नगर में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमें दर्ज किए गए।


पकड़े गए शराब तस्कर के नाम राजू पटेल पुत्र कड़ेदीन निवासी प्रतापगढ़ उ.प्र. हाल निवासी निकट विजकिड स्कूल, इंडस्ट्रियल एरिया हरिद्वार, सुनील पुत्र सत्यदे निवासी झुग्गी झोपडी ब्रहमपुरी, प्रदीप उर्फ दिप्पा पुत्र राजाराम, प्रभाकर कश्यप पुत्र बीरू निवासीगण निवासी कुज गली खडखडी, शैलेन्द्र पुत्र रमेश निवासी लालजीवाला, अजय पुत्र यादराम निवासी झुग्गी झोपडी पन्तद्वीप पार्किग, सोनू पुत्र सत्यवीर निवासी टंकी न. 6 मायापुर, कमल पुत्र रामपाल निवासी रविदास बस्ती बंगाली बस्ती कनखल, रामबाबू पुत्र जोगेन्द्र निवासी दीन दयाल पार्किग, हरिचरण पुत्र कवरपाल निवासी रानीगली सप्तऋषि, मुकेश अग्रवाल पुत्र रमेश चन्द निवासी दुर्गा नगर खडखडी, आशू पुत्र रमेश निवासी काशीपुरा, विष्णू पुत्र विनोद निवासी कुंज गली खडखडी, तरूण सैनी पुत्र राजू सैनी निवासी पन्तद्वीप पार्किग, प्रियाशु पुत्र विजय निवासी बिल्वकेश्वर, मोहन पुत्र रामप्रसाद निवासी नई बस्ती ऋषिकुल व धर्मेन्द्र पुत्र काले निवासी रानीगली हरिद्वार बताए गए हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *