हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नाबालिक को बहला फुसलाकर भाग ले जाने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अपहर्ता नाबालिक को सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक नाबालिक लड़की के पिता ने पड़ोस में रहने वाले विक्की पुत्र दलवीर निवासी ढकियानूर बिलारी मुरादाबाद पर बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कराया था। 12 जून 2023 को अपहृत की गई नाबालिक के अपहरण के आरोपी की तलाश में पुलिस लगातार कोशिश कर रही थी। आरोपी पुलिस से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था। पुलिस ने नाबालिक को सकुशल बरामद करते हुए आरोपी विक्की को मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ दर्ज मुकदमे में पोक्सो एक्ट की बढ़ोतरी करते हुए उसका चालान कर दिया है।