हरिद्वार। बाइक सवार दंपत्ति की ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ जाने से महिला की मौत हो गई। हादसा हाईवे पर नारसन बॉर्डर के पास हुआ। पुलिस ने मृतका के शव को पीएम के लिए भेजा दिया है।
जानकारी के अनुसार यूपी के जनपद शामली के गांव सरनावली निवासी अरविंद कुमार अपनी पत्नी मधु के साथ बाइक पर सवार होकर रुड़की आ रहे थे। जैसे ही शाम उनकी बाइक नारसन बॉर्डर के पास पहुंची तभी हाईवे से गुजर रही एक ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर दुर्घटनाग्रस्त हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों और पुलिस ने बाइक सवार घायल दंपत्ति को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
नारसन पुलिस चौकी प्रभारी नवीन चौहान ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है जबकि चालक फरार हो गया।