जंगल से निकलकर रिहायशी इलाके में घुसा एक बाघ आंगन में सो रहे एक चार वर्षीय बालक को उठा ले गया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। आनन-फानन में पुलिस एवं वन अधिकारियों को सूचित किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व वन अधिकारियों ने बालक की बरामदगी के लिए कांबिंग शुरू कर दी। मामला राजधानी देहरादून के राजपुर क्षेत्र अंतर्गत सिंगली गांव का है।
मिली जानकारी के मुताबिक बीती देर रात थाना राजपुर पुलिस को सूचना मिली कि सिंगली गांव (अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी से थोड़ा आगे) में आयांश पुत्र अरुण सिंह (4 वर्ष) को एक बाघ घर के आंगन से उठाकर ले गया है। सूचना की संवेदनशीलता को देखते हुए एसएसपी देहरादून ने थाना प्रभारी, सीओ को बुला कर एसपी क्राइम के नेतृत्व में कांबिंग के लिए लगाया, वहीं वन क्षेत्राधिकारी को भी सूचित कर दिया। बालक की तलाश में आसपास के जंगलों में कांबिंग शुरू कर दी गई।