एसडीएम व ड्रग्स इंस्पेक्टर के नेतृत्व में लक्सर क्षेत्र में चला अभियान
हरिद्वार। मेडिकल स्टोरों में अनियमिता पाये जाने, प्रतिबन्धित दवाओं की बिक्री पर अंकुश लगाये जाने के लिए लक्सर क्षेत्र में उप जिलाधिकारी लक्सर व ड्रग्स इंस्पेक्टर ने लक्सर पुलिस के साथ संयुक्त रुप से चैकिंग अभियान चलाया।
इस दौरान मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया,जिसमें मेडिकल स्टोरों में अनियमिता पाये जाने पर कड़ी फटकार लगायी व प्रतिबन्धित दवाओं की बिक्री पर पूर्णता अंकुश लगाये जाने के लिए मेडिकल स्टोर स्वामियों को कडे दिशा निर्देश दिये गये।
भविष्य में किसी भी मेडिकल स्टोर में अनियमिता पाये जाने या प्रतिबन्धित दवाओं की बिक्री की शिकायत मिलने पर विधिक कार्यवाही अमल में लायी जाने की भी चेतावनी दी गई।


