हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में चोरों ने एक मोबाइल की दुकान का शटर उखाड़ कर लाखों रुपए के मोबाइल फोन और नगदी चोरी कर ली। चोरी की इस वारदात से पुलिस में हड़कंप मच गया। चोरों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
जानकारी के मुताबिक सिडकुल थाना क्षेत्र में पहले बैरियर नंबर 6 पर सुमित पुंडीर की मोबाइल की दुकान है। सुमित पुंडीर रोज की तरह सोमवार देर रात दुकान बंद कर अपने घर चले गए। घटना का उस समय पता चला जब मंगलवार की सुबह सुमित दुकान खोलने के लिए आए।
दुकान का शटर टूटा हुआ देखकर उनके होश फाख्ता हो गए। दुकान के अंदर का सामान पूरी तरह से बिखरा हुआ था। साथ ही करीब 30 लख रुपए के मोबाइल फोन और अन्य सामान तथा गल्ले में रखी 3 लाख रुपये की नगदी गायब थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की छानबीन की। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


