हरिद्वार। जनपद में हो रही वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने व पुरानी घटनाओं के खुलासे के लिए एसएसपी द्वारा दिए गए अल्टीमेटम के बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दुपहिया वाहन चोर गिरोह के सदस्यों को दबोचने में सफलता हासिल की है।
चोरी किए गए वाहनों की बरामदगी के कोतवाली लक्सर में गठित पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरा फुटेज टटोलकर कुआखेड़ा चैकपोस्ट के पास से 02 आरोपितों को चोरी की बाइक के साथ दबोचा। दोनों से पूछताछ में पकड़ी गई कुछ दिन पहले कस्बा बाजार से चोरी करने की बात आरोपितों ने कबूली। पुलिस की आरोपितों से सख्ती से पूछताछ में आरोपितों ने अपनी निशांदेही पर चोरी की अन्य 09 बाइक भी बरामद की गई।
बरामद की गई बाइकों में से 4 बाइकों के संबंध में कोतवाली लक्सर में चोरी का मुकद्मा दर्ज है। पकड़े गए आरोपितों ने पूछताछ में अपने नाम साजिद उम्र 25 वर्ष पुत्र इसरार निवासी रायपुर थाना कोतवाली लक्सर व लक्ष्मण उम्र 19 वर्ष पुत्र मामचंद निवासी मोहम्मदपुर बुजुर्ग थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार बताए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।


