रात के समय हर रोज सरसों का तेल व देसी गऊ माँ का घी को गुनगुना करके नाक द्वारा एक-दो बुँदे सूंघते रहने से नजला जुकाम कभी नहीं होता। मस्तिष्क अच्छा रहता है। यह करने से नाक, कान व आँखों के समस्त रोग नष्ट हो जाते हैं। दिमाग तरोताजा रहता है। दिमाग की नसंे मजबूत होती। इसके बहुत सारे फायदे हैं। आप आजमाकर देखें।
सप्ताह में शाम के भोजन के साथ लहुसन के सेवन करने वालांे को कभी सर्दी नहीं लगती है।
चार काली मिर्च व चार तुलसी के पत्ते हर रोज सवेरे खाते रहने से कभी भी जुकाम एवम् बुखार नहीं होता है।
नोटः- जो सरसों तेल वाला फार्मूला है उसमे आप अकेला देसी गाय माँ का घी भी ले सकते हैं।
Dr.(Vaid) Deepak Kumar
Adarsh Ayurvedic Pharmacy
Kankhal Hardwar
aapdeepak.hdr@gmail.com
9897902760


