गृहमंत्री अमित शाह ने संतों के साथ की गंगा आरती

उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्रतिभाग करने के बाद परमार्थ निकेतन घाट पर गंगा आरती की। गंगा आरती में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक,राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, योग गुरु बाबा रामदेव, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष तथा श्री पंचायती अखाड़ा के सचिव श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज और परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदनांद सहित कई हस्तियां शामिल हुई।

आज परमार्थ निकेतन पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने संतों के पावन सानिध्य में परमार्थ निकेतन की दिव्य गंगा आरती में हिस्सा लिया। स्वामी चिदानन्द सरस्वती, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष तथा श्री पंचायती अखाड़ा के सचिव श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज ने अमित शाह तथा का मां गंगा के पावन तट पर दिव्य रुद्राक्ष का पौधा, इलायची की दिव्य माला एवं अंगवस्त्र भेंट कर अभिनन्दन किया।

परमार्थ निकेतन पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री ने राष्ट्र की सुरक्षा व समृद्धि के लिए विश्व शान्ति हवन में विशेष आहुतियां समर्पित की। इस दौरान उन्होंने कहा परमार्थ निकेतन गंगा आरती ’पीस व पाजिटिविटी’ का अद्भुत संगम है। वहीं साध्वी भगवती सरस्वती ने कहा आपके माध्यम से जो सुरक्षा व्यवस्थायें राष्ट्र को प्राप्त हो रही हैं वह अद्भुत हैं। भारत माता को उनकी संस्कृति की रक्षा के लिये अमित शाह के रूप में आधुनिक हनुमान प्राप्त हुये हैं। अमित शाह ने मिलकर भारत में अनेक ऐतिहासिक व विलक्षण कार्यों को सम्पादित किया है। साध्वी ने पीएम मोदी को साधुवाद देते हुये कहा भारत की दिव्य विधा योग और वसुधैव कुटुम्बकम् के दिव्य मंत्रों को वैश्विक स्तर तक पहुंचाने के लिए उनका अद्भुत योगदान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *