शुक्रवार तड़के देहरादून के प्रेमनगर स्थित एक होटल में भीषण आग लगने से मौके पर हड़कंप मच गया। आनन फानन में घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना पर पुलिस फायर सर्विस की गाडि़यों ने किसी तरह आग पर काबू पाया।
मिली जानकारी के मुताबिक प्रेमनगर क्षेत्र स्थित लव बाइट रेस्टोरेंट में तड़के अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरे रेस्टोरेंट को अपनी चपेट में ले लिया। घटना को देख मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। किसी तरह घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई।
मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। संभवत आग शॉट सर्किट की वजह से लगना बताया जा रहा है वहीं आग से हुए नुकसान का आंकलन नहीं हो पाया है। आग की घटना के सही कारणों की जांच की जा रही है।