हरिद्वार में की थी हत्या, बिजनौर से आरोपी बाबा गिरफ्तार

हरिद्वार। हत्या के आरोप में एसटीएफ ने भेष बदलकर रह रहे बाबा को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए शातिर हत्यारे बाबा की गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। वह पिछले 05 सालांे से लगातार फरार चल रहा था। बाबा भेष बदलकर विभिन्न मंदिरों में रह रहा था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि एक व्यक्ति की हत्या के प्रकरण में थाना रानीपुर में कुख्यात अपराधी वीर सिंह सैनी उर्फ भगत पुत्र स्व. रामस्वरुप उर्फ रामा निवासी लेबर कालोनी सैक्टर-2 बीएचईएल रानीपुर हरिद्वार की धरपकड़ के लिए उत्तराखंड एसटीएफ द्वारा प्रयास किये जा रहे थे, जिसके फलस्वरुप उत्तराखण्ड एसटीएफ टीम ने देर रात को रामजीवाला छकड़ा थाना मण्डावर जनपद बिजनौर उ.प्र. में दबिश देकर पिछले 05 वर्षो से वांछित ईनामी हत्यारे वीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया।


बताया कि पकड़े गए आरोपित वीर सिंह सैनी उर्फ भगत ने लेबर कालोनी रानीपुर हरिद्वार में 10 अगस्त 18 को एक युवती के साथ छेड़छाड़ की घटना की थी। जिसका विरोध उसके भाई हेमन्त ने किया गया तो 03 आरोपितों वीर सिंह, बलवीर एवं विरेन्द्र ने हेमन्त के साथ मारपीट कर उसके सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद तीनांे आरोपित फरार हो गये थे। जिसमें से हरिद्वार पुलिस ने एक आरोपित वीरेन्द्र को उसी समय गिरफ्तार कर लिया था। इस घटना में शामिल अन्य दो आरोपित वीर सिंह व बलबीर सिंह तब से लगातार फरार चल रहे थे। इन दोनों की गिरफ्तारी पर पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल ने 50-50 हजार का ईनाम घोषित किया गया था। दोनों ईनामी हत्यारे एसटीएफ की रडार पर थे, जिनकी गिरफ्तारी को लेकर पिछले काफी समय से एसटीएफ लगातार प्रयास कर रही थी। जिसके फलस्वरुप देर रात आरोपित वीर सिंह की गिरफ्तारी रामजीवाला छकड़ा थाना मण्डावर जनपद बिजनौर यूपी से की। फरार दोनों आरोपित घटना से पहले थाना रानीपुर, हरिद्वार क्षेत्र में लेबर कालोनी में झोपड़ी में रहते थे, इनका कोई स्थाई पता नही था।


गिरफ्तार होने पर आरोपित ने बताया कि पुलिस से बचने के लिये भेष बदलकर उ.प्र. के अलग-अलग स्थानो में रह रहा था। पकड़े गये आरोपित से फरार आरोपित बलबीर के बारे में काफी जानकारियां एसटीएफ को प्राप्त हुयी हैं, जिससे उसकी भी गिरफ्तारी की सम्भावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *