*52 देशी पववों के साथ एक पकड़ा।
रायवाला। नशे की बदनाम सफेद पुड़िया लिए दो नशा तस्करों को रायवाला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों के पास से करीब 17 ग्राम स्मैक बरामद की गई। आरोपी युवक का एनडीपीएस एक्ट में चालान कर दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर बीते कल चैकिंग के दौरान पुलिस ने देहरादून से हरिद्वार की तरफ जा रहे एक बाईक सवार युवकों को रोकना चाहा लेकिन पुलिस को देखते ही उसने बाईक तेज दौड़ा दी। इस पर वहां मौजूद चेतक पुलिसकर्मियों ने पीछा करते हुए दोनों आरोपितों को प्रतीतनगर तिराहे के पास से हिरासत में ले लिया। तलाशी के दौरान डों के पास से 16.70 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई।
पूछताछ में आरोपित युवकों ने अपनी पहचान अन्दाजनाथ पुत्र बसन्तनाथ (19 वर्ष)निवासी सपेरा बस्ती भानियावाला व फौजीनाथ पुत्र नत्थू नाथ (25 वर्ष) उपरोक्त a का एनडीपीएस एक्ट में चालान कर उसकी बाईक (स्प्लेण्डर प्लस काले रंग UK07FJ 5535) को भी सीज कर दिया। आरोपित को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

दूसरी ओर जाफरान ब्रांड के 52 देशी पव्वो के साथ पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपित का नाम विष्णु थापा निवासी निकट पंचायतघर हरिपुर कला बताया गया। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत चालान कर दिया गया है।


