हरिद्वार। भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने उत्पादों पर हिन्दू देवी-देवताओं के चित्रों को प्रदर्शित करने पर कड़ी आपत्ति जतायी।
संजय गुप्ता ने कहाकि उत्पादों पर देवी-देवताओं के चित्रों व सनातन के चिह्नों को छापना सनातन का अपमान है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहाकि कुछ उत्पादों के रैपर पर देवी-देवताओं के चित्र छापे जाते हैं। उनका इस्तेमाल कर उन्हें कूड़े में फेंक दिया जाता है। जो की देवी-देवताओं का घोर अपमान और सनातन के खिलाफ गहरी साजिश है? जिसके खिलाफ लड़ाई लड़ी जाएगी। उन्होंने सनातन प्रेमी जनता से ऐसे उत्पादों जिन पर हिन्दू देवी-देवताओं के चित्र व सनातन के प्रतीक चिह्न छपे को उन्हें नहीं खरीदने की अपील की।
संजय गुप्ता ने कहाकि केवल हिन्दू धर्म के देवी-देवताओं के चित्रों को ही छापा जाता है। अन्य धर्मों के चिह्नों का इस्तेमाल नहीं किया जाता। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सनातन को अपमानित करने की किस प्रकार से कोशिश की जा रही है।
उधर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जनसभा में राहुल गांधी द्वारा पनौती कहने पर भी उन्होंने कड़ी आपत्ति जताते हुए इस बयान को राहुल गांधी की मानसिकता का दिवालियापन करार दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के खिलाफ इस प्रकार के शब्दों का प्रयोग देश का अपमान है।
उन्होंने कहाकि कांग्रेस की मानसिकता सदैव देश के खिलाफ रही है। कांग्रेस पाकिस्तान परस्त पार्टी है। भारत के टुकड़े करवाने वाले मोहम्मद अली जिन्ना भी कांग्रेस के सदस्य थे। इस कारण से कांग्रेस की मानसिकता का पता लगाया जा सकता है। संजय गुप्ता ने कहाकि जिस दिन भारत क्रिकेट मैच का फाइनल हारा उस दिन इंदिरा गांधी का जन्मदिन था। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पनौती कौन है।


