ऋषिकेश। बंद घर का ताला तोड़ चोरी करने के एक आरोपित को योगनगरी पुलिस ने धर दबोचा। आरोपी युवक के कब्जे से चोरी का एक एलईडी टीवी बरामद कर पुलिस ने उसका चालान कर दिया है।
पुलिस के मुताबिक बीते 19 नवंबर को सरिता देवी पत्नी गजेंद्र सिंह निवासी रूशा फॉर्म गुमानी वाला ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि किसी अज्ञात द्वारा उसके घर का ताला तोड़कर कमरे से एलईडी टीवी चोरी कर लिया गया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर चोर की तलाश शुरू की। घटनास्थल के करीब लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक करते हुए पुलिस ने आरोपी को चिन्हित किया।
आरोपित की गिरफ्तारी में लगे श्यामपुर चौकी प्रभारी जगत सिंह नेगी के साथ कांस्टेबल नंदकिशोर, विकास, कुलदीप व शीशपाल की टीम ने मुखबिर की मदद से आरोपित अमित पुत्र स्वर्गीय प्रदीप (22 वर्ष) निवासी गली नंबर 25, गुमानी वाला ऋषिकेश को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का एलइडी टीवी भी बरामद कर लिया। आरोपी का सम्बन्धित धाराओं में चालान कर कोर्ट में पेश किया जहा से उसे जेल भेज दिया गया है।


