ऋषिकेश। योगनगरी ऋषिकेश में बंद घरों में सेंधमारी की घटना बढ़ती जा रही है। ऐसे ही एक घर में घुसकर कीमती सामान पर हाथ साफ करने वाले 03 शातिर अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया जहा से तीनों को जेल भेज दिया गया।

पुलिस के मुताबिक बीती 17 नवंबर को आशुतोष नगर ऋषिकेश निवासी अंजलि चौहान ने तहरीर देकर नगर कोतवाली पुलिस को बताया कि उसके बंद पड़े मकान के अंदर से अज्ञात चोरों द्वारा ए सी, हीटर, टेबल क्लॉक, बिजली फिटिंग तार सहित अन्य सामान चोरी कर लिया गया।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू की। घटनास्थल के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक करने के बाद पुलिस को कुछ महत्त्वपूर्ण सुराग हाथ लगे। जिसमे ऋषिकेश के ही न्यू जाटव बस्ती के तीन लोगों की संलिप्तता सामने आई। जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर की मदद से आज घटना में लिप्त तीनों अभियुक्तों को योगनगरी रेलवे स्टेशन ऋषिकेश के पास से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान दुर्गेश कुमार पुत्र बृजेश कुमार (31 वर्ष),हिमांशु जाटव पुत्र मनोज जाटव (28 वर्ष) व रमन जाटव (26 वर्ष) सभी निवासी न्यू जाटव बस्ती ऋषिकेश के रूप में हुई। गिरफ्तार अभियुक्तों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।


