समलैंगिता के कई मामले सामने आए जिनमें एक दूसरे को दिल दे बैठे एक ही जैंडर के दो लोग एक-दूसरे के साथ रहने के लिए अपना घर बाहर भी छोड़ देते है। ऐसा ही एक मामला हरियाणा और उत्तराखंड के बीच देखने को मिला। जहां उत्तराखंड निवासी एक शिक्षिका के प्यार में पागल हरियाणा निवासी युवती अपना घर छोड़ उसके साथ रहने पहाड़ों की वादियों में चली आई। इस बात की चर्चा अब पूरे क्षेत्र में हो रही है।
दरअसल, कुछ रोज पहले हरियाणा से एक युवती लापता हो गई। जिसकी गुमशुदगी उसके परिजनों ने पुलिस में दर्ज कराई। युवती की छानबीन में लगी पुलिस को उसकी लोकेशन चंपावल के लोहाघाट में मिली। जहां से हरियाणा पुलिस युवती को लेने चंपावत के लोहाघाट पहुंची और युवती। को अपने साथ ले जाने लगी, तभी दोनों ने हंगामा खड़ा कर दिया। शिक्षिका और युवती एक-दूसरे के साथ रहने की जिद पर अड गए। पुलिस व परिजनों कर लाख समझाने के बाद आखिरकार हरियाणा निवासी युवती अपने परिजनों के साथ जाने को तैयार हो गई।
लोहाघाट के एसओ सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया कि, लोहाघाट की शिक्षिका और हरियाणा के भिवानी निवासी युवती की इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। दोनों की दोस्ती इतनी परवान चढ़ गई कि दोनों ने एक साथ रहने की ठान ली। बताया जा रहा है कि, पांच दिन पहले युवती हरियाणा से भाग कर लोहाघाट पहुंच गई। युवती के पिता की ओर से दर्ज कराई गई गुमशुदगी की रिपोर्ट पर हरियाणा पुलिस युवती के पिता को साथ लेकर लोहाघाट पहुंची। जहां लोहाघाट पुलिस की मदद से युवती को शिक्षिका के घर से बरामद किया।


