एक बार फिर से कोटद्वार-दुगड्डा राजमार्ग पर गजराज का आतंक देखने को मिला। दो दिन पूर्व गजराज के सड़क पर अचानक आ जाने और उससे बचने के चक्कर में एक बाइक सवार का अपनी जान गंवानी पड़ी थी। बीते रोज फिर से गजराज के सड़क पर आ जाने से लोगों की सांसे अटक गईं।
लोग सड़क पर अपने वाहन छोड़कर भागते नजर आए। साथ ही वाहनों की सड़क पर कतार लग गईं। गजराज के जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। गनीमत यह रही की गजराज ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया।


