RDX गैंग का पर्दाफाश, गिरोह का सरगना गिरफ्तार, 7 बाईक बरामद

हरिद्वार। बड़े पैमाने पर गिरोह बनाकर वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले RDX गैंग का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने गिरोह के सरगना को दबोचा। आरोपी के पास से दो बाईक भी पुलिस ने बरामद की। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया।

पुलिस के मुताबिक बीते शुक्रवार को हरजौली जट्ट थाना मंगलौर हरिद्वार निवासी शिवनन्दन शर्मा पुत्र आर के शर्मा ने अपने बेटे की बाइक चोरी होने की सूचना भगवानपुर थाने में दर्ज कराई। मामले के खुलासे में जुटी पुलिस ने चैकिंग के दौरान खेलपुर रोड स्थित खाद फैक्ट्री के पास से 2 बाइक पर सवार चार युवकों को आते देखा। पुलिस के रोकने पर युवक भागने लगे। तभी पुलिस ने पीछा करते हुए उनके एक साथी को दबोच लिया जबकि बाकी के तीन अंधेरे का फायदा उठा फरार हो गए। मौके से पुलिस ने 2 बाइक भी जब्त कर ली।

पकड़े गए आरोपित युवक की पहचान आशु पुत्र द्वारपाल निवासी चन्देड़ा कोली थाना देवबंद जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी शिव सिटी कॉलोनी थाना भगवानपुर के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर एक गैंग जिसका नाम उन्होंने RDX रखा। सभी मिलकर सुनसान क्षेत्रो से दुपाहिया वाहन चोरी करते है जिससे कि जहां कोई कैमरे भी नहीं होते। जिन्हे बाद में वह औने पौने दामो पर फैक्ट्री मे काम करने वाले कर्मचारियो व अन्य राहगीरो को बेच देते है। पकड़े गए आरोपित ने लक्सर, रूडकी बहादरबाद, सहारनपुर व देवबन्द में भी बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात बताई।

गिरफ्तार अभियुक्त की निशादेही पर पुलिस ने 5 और चोरी की मोटर साईकिल बरामद की। अभियुक्त के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया जहा से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस अभियुक्त के बाकी साथियों गौरव पुत्र शेर सिंह निवास करोन्दी थाना भगवानपुर,आकाश पुत्र नामालूम निवासी जड़ोदा पान्डा,सहारनपुर व राहुल उर्फ लंगड़ा पुत्र विजय पेन्टर निवासी छुटमलपुर को भी तलाश रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *