हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र स्थित स्वरुपानन्द आश्रम गुरुकुल कांगडी से स्कूटी, नगदी तथा अन्य सामान चोरी किए जाने के संबंध में आश्रम के महंत दिगम्बर राम मोहन गिरी ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कराया था।
मुकद्मा दर्ज करने के बाद पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई। पुलिस ने आज चैकिंग के दौरान ग्राम जियापोता से गाडोवाली तिराहे पर संदिग्ध लाल स्कूटी में बैठकर आते दो व्यक्तियों को रोका। पुलिस का इशारा पाकर दोनों ने भागने का प्रयास किया। इसी दौरान हडबड़ी में स्कूटी गिर गई। पुलिस ने दोनों को पकडकर बिना नम्बर प्लेट स्कूटी के सम्बन्ध में सख्ती से पूछताछ की। पकड़े गए आरोपितों ने स्कूटी आश्रम गुरुकुल कांगडी से चोरी करने की बात कबूली।
पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम उस्मान उर्फ मन्नू पुत्र अब्दुल हमीद व अब्दुल रहमान पुत्र मंजूर हसन निवासीगण पांवधोई ज्वालापुर थाना ज्वालापुर बताए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।


