देवभूमि को ड्रग्स फ्री बनाने में जुटी अल्मोड़ा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। 18 कट्टो में भरकर लाई जा रही 218 किलो गांजे की खेप के साथ अल्मोड़ा पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को कोर्ट में पेश किया जहा से उसे जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक बीते सोमवार रात मुखबिर से मिली ड्रग तस्करी की एक सूचना पर सीओ (रानीखेत) तिलक राम वर्मा व सीओ (अल्मोड़ा) विमल प्रसाद के साथ ही थानाध्यक्ष भतरोखान मदन मोहन जोशी मय टीम के मोहान वैरियर पर चेकिंग पर थे। इसी दौरान एक एम्बुलेंस संख्या- MP 17.G 3387 मरला की तरफ से आती दिखाई दी, जिसका चालक हूटर बजाकर बैरियर से तेजी से निकलने लगा, तभी शक होने पर पुलिस ने एम्बुलेंस को रोककर जानकारी मांगी। जिस पर चालक ने बताया कि इमरजेंसी में मरीज को रामनगर ले जाना है। जब पुलिसकर्मियों ने एम्बुलेंस के अंदर झांककर देखा तो कोई मरीज अंदर नहीं दिखाई दिया। शक होने पर एम्बुलेंस की तलाशी ली गई तो मरीज की जगह 16 कट्टों में गांजा भरा हुआ था। इसी दौरान चालक की बगल में बैठा एक अन्य शख्स मौका पेट ही फरार हो गया। पुलिस ने गांजा को जब्त करते हू एम्बुलेंस को सीज कर दिया और मय वाहन के चालक को हिरासत में लेकर थाने ले आई।
पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम रोशन कुमार पुत्र चमन लाल (38 वर्ष) निवासी थलीसैंण,जिला पौड़ी गढ़वाल बताया, वहीं उसके फरार साथी का नाम धर्मेन्द्र बताया गया। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में चालान कर दिया। आज अभियुक्त को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।


