1ः- दिनभर बैठकर काम करना
आमतौर पर अगर आप दिनभर ऑफिस में कम्प्यूटर पर बैठकर काम करते हैं तो ये आपके एनर्जी लेवल को कम कर देता है और आप मानसिक रूप से थकान महसूस करने लगते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, लोगों को 90 मिनट काम करने के बाद एक ब्रेक लेना जरूरी होता है। यही नहीं, दिन में कम से कम 20 मिनट का वॉक भी आपके एनर्जी लेवल को बढ़ा सकता है।
2ः- कम पानी पीना
अगर आपके शरीर में 2 प्रतिशत भी पानी की कमी होती है तो इसकी वजह से आपके शरीर में एनर्जी की कमी आने लगती है और थकान महसूस करने लगते हैं। ऐसे में शरीर में पानी की कमी को दूर रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीना बहुत ही जरूरी है।
3ः- ब्रेकफास्ट नहीं करना
अगर आप सुबह शरीर में प्रोटीन, मोनो सैचुरेटेड फैट, कॉम्प्लेक्स कार्बोहाइड्रेट नहीं डालेंगे तो इससे आप दिनभर थकान महसूस करेंगे, इसलिए ब्रेकफास्ट जरूर खाएं।
4ः- सोने से पहले मोबाइल, टीवी का प्रयोग
अगर आप सोने से पहले मोबाइल या लैपटॉप पर सीरियल आदि देखना पसंद करते हैं तो इसकी वजह से आपके शरीर में कुछ हार्मोन्स आपके स्लीप साइकल को डिस्टर्ब कर देते हैं। इसलिए सोने से 2 घंटे पहले इन सारी चीजों का इस्तेमाल बंद कर दें।
5ः- दिनभर घर में रहना
शरीर में मेलाटॉनिन को बैंलेंस में रखने के लिए सनलाइट बहुत जरूरी है। यह आपको दिनभर एनर्जी देता है और मानसिक रूप से एक्टिव रह पाते हैं। इसलिए दिन में कम से कम 10 मिनट धूप में जरूर निकलें।
Dr. (Vaid) Deepak Kumar
Adarsh Ayurvedic Pharmacy
Kankhal Hardwar aapdeepak.hdr@gmail.com
9897902760