हरिद्वार। चाहे राजनीति का क्षेत्र हो अथवा समाजिक कार्य लक्सर के पूर्व विधायक संजय गुप्ता हमेशा तत्पर रहकर कार्य करते रहते हैं। अब पूर्व विधायक निर्धन कन्याओं का विवाह कराने जा रहे हैं। आगामी नवम्बर माह में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का संजय गुप्ता की ओर से आयोजन किया गया है।
बताते चलें कि सामाजिक क्षेत्र के कई कार्यों चाहे निर्धन बच्चों को किताबें, ड्रेस बांटना हो, सर्दी के मौसम में स्कूली बच्चों को स्वेटर व शॉल वितरण तथा महिलाओं को साड़ी व शॉल वितरण का कार्य संजय गुप्ता द्वारा कई बार किया जा चुका है। अब गरीब कन्याओं के विवाह कराने की बात हो, संजय गुप्ता ऐसे सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर अपनी हिस्सेदारी निभाते रहे हैं।
इसी कड़ी में आगामी नवम्बर माह में वह 21 निर्धन कन्याओं का विवाह अपने खर्च पर कराने जा रहे हैं। वह ऐसे पुनीत कार्यों के लिए इसे ईश्वर की कृपा मानते हुए कहते हैं कि ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे ऐसे कार्य करने के अवसर मिलते हैं। उन्होंने विवाह के लिए रिजस्ट्रेशन कराने की अपील की। उन्होंने बताया कि 9837436227 पर राजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।