क्या आपका मकान रोड लेवल से नीचे हो गया है, क्या आप बारिश व सीवर के पानी से परेशान है, क्या आपके मकान की नीव कमजोर हो चुकी है, तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं क्योंकि अब जैक द्वारा लिफ्टिंग शिफ्टिंग तकनीक से किसी भी घर को बिना नुकसान के एक से चार फीट तक ऊपर उठाया जा सकता है। यह तकनीक उन लोगों के लिए बेहद कारगर साबित हो रही है जिनके मकान सड़क से काफी नीचे होने के चलते वह जलभराव से बेहद परेशान है।
अक्सर देखा जाता है कि कॉलोनियों में कई घर सड़क तल से नीचे या लेवल में होते है ऐसे में बरसात के चलते जलभराव की समस्या रहती है जिससे बरसात का पानी उन घरों मेे घुस जाता है। ऐसी समस्या होने पर भवन स्वामी के पास घर शिफ्ट करने अथवा उसे तोड़कर दोबारा बनाने का ही विकल्प बचता था,किन्तु इस तकनीक से अब किसी भी मकान को कुछ फीट तक ऊपर उठाया जा सकता है। इस पर आने वाली लागत भी कुछ ज्यादा नहीं और ना ही समय ज्यादा लगता है। समस्या को देखते हुए बेहद कम खर्च व कम समय में बेहतर काम को अंजाम दिया जा सकता है। इस तकनीक का आज काफी प्रचलन हो चला है। जिसके चलते कई शहरों में जलभराव की समस्या से ग्रसित लोगों ने इस तकनीक का लाभ उठाया है और उठा भी रहे हैं।
अभी हाल ही में हरिद्वार की उपनगरी कनखल के सरस्वती पुरम में एक घर को इसी जैक द्वारा लिफ्टिंग एंड शिफ्टिंग तकनीक से करीब चार फीट तक उठाया गया। इस घर की लिफ्टिंग का सारा कार्य देहरादून की श्री मां भगवती एंड बालाजी इंटरप्राइजेज कंपनी ने किया। कंपनी के स्वामी मनोज कुमार बताते है कि हमने पिछले कई वर्षो से इस तकनीक का प्रयोग कर घरों को लिफ्ट कर रहे हैं। मनोज बताते है कि एक से चार मंजिला तक के भवन को बुनियाद सहित सौ फीसदी गारंटी के साथ लिफ्टिंग व शिफ्टिंग करते है। खास बात यह कि इससे आपके मकान की नीव पर कोई असर नहीं पड़ेगा बल्कि वह पहले से ज्यादा मजबूत हो जाती है और साथ ही दरवाजे खिडकियाँ भी तोडने नही पडते। जिससे आपके धन व समय दोनों की बचत होती है।