हरिद्वार। अपनी सत्ता के खोने के डर मात्र से तीर्थनगरी के एक बाबा का बीपी व शुगर लेबल बढ़ा हुआ है। बाबा परेशान है और हरसंभव सत्ता में बने रहना चाहता है। इसी लालसा में बाबा ने अपनी सेहत खराब की हुई है। हालांकि बाबा सेहत सुधारने के लिए भरसक प्रयास कर रहा है, किन्तु मर्ज की जो दवा है वह बाबा के पास आने से इंकार कर रही है। जिस कारण से बाबा और अधिक परेशान है।
सूत्र बताते हैं कि एक मुकद्में में एक व्यक्ति की गवाही होनी है। बाबा को डर है की गवाही उसके खिलाफ दी जाएगी। यदि गवाही खिलाफ दी गई तो बाबा के हाथ से उसकी सत्ता जा सकती है। इसी सत्ता को बचाने के लिए बाबा अपने दूतों के माध्यम से गवाह को मनाने की कोशिश में जुटा हुआ है। जबकि सूत्र बताते हैं कि गवाह ने किसी भी प्रकार की वार्ता से साफ इंकार कर दिया है। यही कारण है की बाबा का बीपी और शुगर लेबल बढ़ गया है।