ऋषिकेश। जेवर देखने के बहाने 4 लाख की ज्वैलरी पर हाथ साफ करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा। पकड़े गए आरोपियों में एक महिला है। गिरफ्तार अभियुक्तों से पुलिस ने चोरी के जेवर भी बरामद कर लिए हैं। दोनों के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक प्रगति पुरम लक्कड़ घाट रोड श्यामपुर ऋषिकेश निवासी सरत सिंह पवार पुत्र बलबीर सिंह पवार ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि 17 अगस्त को श्यामपुर क्षेत्र के लक्कड़ घाट रोड स्थित उसकी ज्वेलरी की दुकान में एक महिला व पुरुष ग्राहक बनकर आए और ज्वैलरी देखने के बहाने करीब 4 लाख की सोने की ज्वैलरी चोरी कर फरार हो गए।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर घटनास्थल के आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों को चैक करते हुए आरोपियों को चिन्हित किया,जिसके बाद आज मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस व एसओजी देहात की टीम ने मनसा देवी फाटक के पास से एक हरियाणा नंबर की कार (HR20AW2621) को रोका जिसमे सवार दोनों आरोपियों रोहित उर्फ नन्हे पुत्र राम सिंह निवासी आजाद नगर थाना गजरौला जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश व सुनीता पत्नी राजकुमार निवासी अब्दुल्ला बाड़ा थाना बिलारी जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से पुलिस ने 4 सोने की अंगूठी,1 जोड़ी सोने की बाली,4 मांग टीका,2 मंगलसूत्र बरामद किए। दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
इस पूरी कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक केआर पांडेय,वरिष्ठ उप निरीक्षक दर्शन प्रसाद काला,श्यामपुर चौकी प्रभारी जगत सिंह,का०अमित राणा,नीरज कुमार,शीशपाल,दुष्यंत व महिला कांस्टेबल कविता के अलावा एसओजी देहात की टीम जिसमें उप निरीक्षक दीपक धारीवाल, कांस्टेबल नवनीत व महिला कांस्टेबल जमुना की भूमिका रही।