गोदाम से 25 लाख की नकदी उड़ा ले गए चोर

हरिद्वार। एक व्यापारी ने अपनी दुकान से 25 लाख की नकदी चोरी होने की शिकायत पुलिस को की है। व्यापारी की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं इतना पैसा गल्ले में रखे होने की बात को भी पुलिस संदिग्ध मानकर चल रही है।


जानकारी के अनुसार रुड़की के आजाद नगर चौक के पास उप कारागार के सामने नवीन गोयल का पाइप और टैंक का गोदाम है। रोजाना की तरह बुधवार शाम वह अपना गोदाम बंद करके घर चले गए। गुरुवार सुबह जब गोदाम पर पहुंचे तो गोदाम का ताला खोलकर अंदर देखकर वह हक्के-बक्के रह गए। अंदर उनके ऑफिस का शीशा टूटा हुआ था और अज्ञात चोरों द्वारा लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। 


गोदाम स्वामी नवीन गोयल ने बताया कि अज्ञात चोर रात में पीछे के रास्ते उनके गोदाम में अंदर घुसे और ऑफिस का शीशा तोड़कर अलमारी से तकरीबन 25 लाख की नकदी चुरा कर ले गए हैं। उन्होंने बताया कि चोरों के द्वारा सीसीटीवी कैमरों को भी घुमा दिया गया था जिससे उनकी पहचान न हो सके। चोरी का पता चलते ही गोदाम स्वामी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की।


वहीं उनके साथी सतेंद्र कुमार ने बताया कि सुबह साढ़े नौ बजे उन्हें सूचना मिली कि गोदाम में चोरी हो गयी है। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे और कोतवाली गंगनहर पुलिस को सूचना दी। उन्होंने कहा कि यह पूरा पॉश इलाका है और गोदाम के सामने ही उप कारागार भी है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर पुलिस को दे दी गयी है। इस संबध में कोतवाली प्रभारी मनीष उपाध्याय का कहना है कि अभी व्यापारी को ही स्पष्ट नहीं है कि कितनी चोरी हुई है। मामले में जांच जारी है, तहरीर के आधार पर कारवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *