एक फैक्ट्री में काम करने के दौरान एक श्रमिक की मौत हो गई। मामले में श्रमिक के परिवार ने फैक्ट्री पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। श्रमिक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। उप जिलाधिकारी रेखा कोहली ने कहा कि फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों की जांच की जाएगी। मृतक को मुआवजे के लिए मिल प्रबंधन से बात की जा रही है। घटना हल्द्वानी के कालाढूंगी थाना क्षेत्र की है।
बताया जा रहा है कि कालाढूंगी वार्ड नंबर दो निवासी अक्षय नेगी उर्फ अक्की उम्र 25 वर्ष बीते दिन नाइट ड्यूटी के दौरान मशीन में काम कर रहा था। इस बीच मशीन में लगने वाला खुर्चा छिटक कर अक्षय के शरीर में लग गया, इससे अक्षय का सीना बुरी तरह से कट गया, वह लहूलुहान हालत में जमीन पर गिर गया। श्रमिक ने इसकी सूचना फैक्ट्री प्रबंधन को दी। आनन-फानन में घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
थाना प्रभारी कालाढूंगी नंदन रावत ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। परिवार वालों ने मिल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उप जिलाधिकारी रेखा कोहली ने कहा कि फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों की जांच की जाएगी। मृतक को मुआवजा के लिए मिल प्रबंधन से बात की जा रही है।


