बीते दिनों झाड़ियों में लहुलुहान हालत में मिली 12 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और उसकी हत्या की कोशिश के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की उम्र 52 साल है, जिसने पहले 12 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया और सफल न होने पर पीड़िता को जान से मारने की कोशिश भी की। बताया जा रहा है आरोपी 9 बच्चों का पिता है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि बीती 8 अगस्त को हल्द्वानी में राजपुरा गेट के पास गौला नदी के किनारे झाड़ियों में 12 साल की बच्ची लहूलुहान हालत में मिली थी। बच्ची के सिर और चेहरे को पत्थरों से कुचला गया था। कोई बड़ा पत्थर उसके सिर पर मारा गया था। बकरी चराने गए दंपति ने ही सबसे पहले बच्ची को देखा था, जिन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दी थी।
पुलिस ने बताया कि उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर सबसे पहले बच्ची को हॉस्पिटल में भर्ती कराया और घटना से साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस के मुताबिक जब बच्ची का मेडिकल कराया गया तो रिपोर्ट में सामने आया कि पीड़िता के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया था।
एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने बताया कि मामला का खुलासा करने के लिए पुलिस की चार टीमें लगाई गई थी, जिसके बाद पुलिस को कामयाबी मिली है। एक टीम ने गौला नदी किनारे आने-जाने वाले लोगों से पूछताछ की। जो लोग नदी में मछली मारने आते हैं, उनसे से पूछताछ की गई तो एक संदिग्ध व्यक्ति का नाम सामने आया।
एसएसपी ने बताया कि शक के आधार पर इंदिरा नगर के रहने व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल किया है। उसने पुलिस को बताया कि बालिका बीते मंगलवार 8 अगस्त दोपहर को नदी के रास्ते अपने पिता के लिए खाना लेकर जा रही थी, लेकिन वो रास्ता भटक गई थी। इसका फायदा आरोपी ने उठाया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी मासूम को अपने साथ रास्ता दिखाने के बहाने झाड़ियों में ले गया, जहां उसने बच्ची के साथ रेप करने का प्रयास किया, लेकिन बच्ची के चिल्लाने के कारण वो इसमें कामयाब नहीं हो पाया। आखिर में गुस्से में आकर आरोपी ने पीड़िता के ऊपर बड़े पत्थर से हमला कर दिया, जिससे उसका सर और जबड़ा टूट गया। यहीं नहीं आरोपी ने बालिका के कपड़े से उसका गला भी घोंट दिया और मरा हुआ समझ फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। पीड़िता का हल्द्वानी के अस्पताल में उपचार चल रहा है, जहां उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।


