ऋषिकेश। ड्रग फ्री देवभूमि मिशन को सफल बनाने के में जुटी पुलिस ने ऋषिकेश – श्यामपुर चौकी क्षेत्र से स्मैक के साथ एक युवक को हिरासत में लिया है। पकड़े गए युवक के पास से 5.10 ग्राम स्मैक बरामद कर आरोपी का एनडीपीएस एक्ट में चालान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक बीते कल मुखबिर की सूचना पर श्यामपुर चौकी प्रभारी जगत सिंह नेगी ने मय टीम हेड का० अमित राणा,शशिकांत व मनमोद के साथ मिलकर चेकिंग के दौरान मनसा देवी फाटक के पास से पैदल आ रहे एक युवक को रोककर उसकी तलाशी ली। जिसमे युवक के पास से 5.10 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम कुलदीप पुत्र सावधान सिंह निवासी गली नंबर 32 गुमानीवाला श्यामपुर ऋषिकेश बताया। आरोपी युवक का एनडीपीएस एक्ट के तहत चालान कर कोर्ट में पेश किया गया जहा से उसे जेल भेज दिया गया है।