वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक महिला समेत दो की मौत, नौ लोग घायल, तीन गंभीर

चमोली जिले के कर्णप्रयाग-ंग्वालदम राजमार्ग पर शनिवार को कर्णप्रयाग से ग्वालदम जा रही एक बोलेरो कार ग्वालदम की ओर घडियालधार के निकट तलवाडी के पास खाई में जा गिरी जिससे वाहन में सवार 11 लोगों में से एक महिला और एक पुरूष की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि नौ अन्य लोग घायल हो गये है। घायलों में से तीन की हालत गंभीर बतायी जा रही है। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर भेज दिया गया है।


वर्चुअल थाने से मिली जानकारी के अनुसार कर्णप्रयाग से ग्वालदम की ओ रही बोलेरो वाहन संख्या यूके 11 टीए 2388
थराली से लगभग 15 किलोमीटर ग्वालदम की ओर घडियाल धार निकट तलवाडी के पास खाई में गिर गयी। सूचना पर
स्थानीय पुलिस ने रेश्क्यू अभियान चलाकर घायलों को ग्वालदम अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया। घालयों में फुन्नी देवी, अमित नेगी तथा बाबा अज्ञात को गम्भीर अवस्था में होने के कारण बैजनाथ अस्पताल के लिए रैफर किया गया है । बोलेरो में चालक रोहित, तीन महिलायें तथा सात पुरूष समेत 11 व्यक्ति सवार थे जिनमें से एक महिला एक पुरूष की मौके पर ही मृत्यु हो गयी जिन्हें पंचनामा और पोस्टमार्टम के लिए उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग भेजा गया है।


मृतक
राजेन्द्र पुत्र सुखाली चौधरी निवासी ग्वालदम, सरस्वती देवी निवासी परकोटी पो. श्रीकोट, थाना बैजनाथ


घायल
रोहित पुत्र गम्भीर सिंह निवासी बैनोली थराली (चालक), अनीता पुत्री प्रताप राम,फुन्नी देवी पत्नी प्रताप राम, अमित नेगी पुत्र कमल सिंह निवासी उत्तरों कर्णप्रयाग, हरेन्द्र पुत्र स्व. श्रीनाथ निवासी थाला थराली, गौरव पांण्डे पुत्र मोहन निवासी जौला थराली, कमल 61 वीं वाहिनी एसएसबी ग्वालदम थराली, प्रवीण निवासी दिल्ली, बाबा अज्ञात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *