भूस्खलन की चपेट मे आने से कांवड़ यात्री की मौत, एक घायल


गंगोत्री की यात्रा कर बद्री-केदार जा रहे एक कांवड़ यात्री की त्यूणी-टिहरी-मलेथा हाईवे पर नंद गांव के पास भूस्खलन की चपेट में आने से मौत हो गयी, जबकि उसका चाचा घायल हो गया। पीपलडाली चौकी प्रभारी राजेन्द्र कुमार, बीपुरम चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि त्यूणी-मलेथा हाईवे पर नंद गांव के पास पहाड़ी से आये मलबे के चपेट में आने से वंहा से गुजर रहे कावंड़ियों की बाइक पर जा गिरा। जिससे दोनों यात्री खाई में गिर गए। सूचना पर पंहुची पुलिस और एसडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।

इस दौरान मुकुल जाटव (20) पुत्र सुनील जाटव निवासी कंकरखेड़ा, मेरठ, उत्तर प्रदेश की मौत हो गयी। जबकि उसका चाचा सनी पुत्र धर्मवीर घायल हो गया। जिसे 108 सेवा से पीएचसी नंदगांव में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया है। बताया कि घायल सनी बाइक चला रहा था। उसने हेलमेट भी पहना था। घायल ने बताया कि गंगोत्री के बाद वह बद्रीनाथ-केदारनाथ जा रहे थे। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूचना परिजनों को भेज दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *