हरिद्वार। बिना साइलेंसरों वाली बाइकों के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है। इसी के चलते पुलिस ने आज बिना साइलेंसर वाली 7 बाइकों को सीज किया। जबकि 12 वाहनों के चालान काटे।
बता दें कि कांवड़ मेले में इस बार पुलिस प्रशासन ने बिना साइलेसरों की बाइक पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। इसी के चलते पुलिस बिना साइलेंसर वाली बाइको ंके खिलाफ कार्यवाही कर रही है।
मंगलवार को झबरेडा पुलिस ने चैकिंग के दौरान चौकी लखनौता पर थानाध्यक्ष झबरेडा धर्मेंद्र राठी तथा उपनिरीक्षक नवीन चौहान प्रभारी चौकी लखनौता ने बिना साइलेंसर की 7 बाइकों को सीज किया। इसके साथ ही 12 अन्य वाहनों के मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान कर 12 हजार रुपये जुर्माना वसूला।


