उत्तराखण्ड
रिटायर्ड फौजी ने अपने तीन बेटों से साथ मिलकर थाना प्रभारी पर हमलाकर दिया। हमले में थाना प्रभारी के सिर में चोट आई। राजधानी देहरादून के थाना क्लेमेंट टाउन से मामला सामने आया है। थाना प्रभारी के साथ थाने में ही मारपीट करने का आरोप रिटायर्ड फौजी पर लगा है। पुलिस का कहना है कि रिटायर्ड फौजी ने अपने तीन बेटों से साथ थाना प्रभारी पर हमला किया। हमले में थाना प्रभारी के सिर पर चोट आई है। सूचना पर एसपी सिटी और सीओ सदर मौके पर पहुंचे और बड़ी मुश्किल से रिटायर्ड फौजी और उसके बेटों पर काबू पाया। थाना क्लेमेंट टाउन प्रभारी की तहरीर के आधार पर पिता समेत चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के बीते शनिवार को मकान मालिक धन सिंह फर्त्याल निवासी सोसायटी एरिया निकट सेंट मैरी चौक, सुभाष नगर क्लेमेंट टाउन देहरादून व उनके बेटे विनय फर्त्याल, अरुण फर्त्याल और वरुण फर्त्याल अपने किरायेदार चक्षु अग्रवाल और खुशहाल सहगल निवासी जयपुर राजस्थान के साथ मकान खाली करने और खिड़की-दरवाजों की टूट-फूट को सही करने आदि विषयों को लेकर थाने पहुंचे। थाने में पुलिस ने दोनों पक्ष को सुनने के बाद मकान में हुए नुकसान को दुरुस्त करने की सहमति पर दोनों पक्ष को घर भेज दिया। इसी दौरान थाना परिसर में ही मकान मालिक धन सिंह व बेटों की चक्षु अग्रवाल और खुशहाल सहगल से इस प्रकरण को थाने लाए जाने पर बहस हो गई. बहस इतनी बढ़ गई कि धन सिंह और उसके बेटों ने चक्षु अग्रवाल और खुशहाल सहगल के साथ गाली गलौज करते हुए आपस मे भीड़ गए। बीच बचाव करने पहुंचे धन सिंह व उनके तीनों बेटों ने थाना प्रभारी व अन्य पुलिस कर्मियों के साथ गाली गलौज करते हुए हमला कर दिया।
इस दौरान पिता-पुत्र ने कॉन्स्टेबल के हाथ से डंडा छीन एसएचओ शिशुपाल राणा के सिर पर जोरदार हमला कर दिया। हमले में थाना प्रभारी के सिर पर 3 टांके आए हैं। जबकि 3 कॉन्स्टेबल को भी हल्की-फुल्की चोटें आई हैं। नगर पुलिस अधीक्षक सरिता डोभाल ने बताया कि धन सिंह फर्त्याल उनके उनके बेटे विनय फर्त्याल, अरुण फर्त्याल और वरूण फर्त्याल के खिलाफ थाना प्रभारी शिशुपाल सिंह राणा थाना क्लेमेंट टाउन की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। चारों के खिलाफ चक्षु अग्रवाल की तहरीर पर भी मुकदमा पंजीकृत किया गया है। चारों को गिरफ्तार कर लिया है।