हरिद्वार। कनखल पुलिस ने चोरी हुई बाइक को महज घटना के 24 घंटे के भीतर ही बरामद करते हुए दो आरोपितांे को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
जानकारी के मुताबि 27 जून को भारत पुत्र गुलाब सिहं निवासी बाईपास रोड बिल्केश्वर मन्दिर कोतवाली नगर हरिद्वार ने मोटर साईकिल संख्या यूके 08 एवाई 9637 के जमालपुर से चोरी होने के सम्बन्ध मंे मुकद्मा दर्ज कराया था।
मुकद्मा दर्ज करने के बाद पुलिस मोटर साइकिल की तलाश में जुट गई थी। गुरुवार को पुलिस ने चैकिंग के दौरान मोटर साईकिल को बैरागी कैम्प बजरीवाला से बरामद कर लिया। पुलिस ने मोटर साइकिल चोरी के मामले में दो आरोपितों को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम सुरजीत उम्र 27 वर्षपुत्र ध्रुवपाल निवासी ग्राम बक्सैना थाना हजीतपुर जिला बदायूं उप्र व पंचम उम्र 23 वर्ष पुत्र रामकुमार निवासी निकट शिव मन्दिर ताडगंज आउला जिला बरैली उप्र बताए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।