बड़े अरमान के साथ दुल्हन जब ससुराल आईं तो परिवार के सभी लोगों में खुशी का ठिकाना ना था, किन्तु उन्हें क्या मालूम था कि जिसके स्वागत में परिवार झूम रहा है वह सबकी खुशियां बटोर कर रफूचक्कर होने वाली है। जी हां कुछ ऐसा ही हुआ काशीपुर के नई बस्ती इलाके के एक घर में।
जहां बीते 21 जून को नई बस्ती पोस्टमार्टम हाऊस निवासी इसरार की शादी क्षेत्र की एक युवती से हुई थी। विवाह के छठे दिन नवविवाहिता जेवर और नकदी लेकर संदिग्ध हालात में लापता हो गई। मामले की जानकारी दूल्हे के पिता ने पुलिस को दी। आरोप है कि वह अपने साथ 45 हजार रुपये की नकदी, नौ तोले सोने के जेवर और 400 ग्राम चांदी भी ले गई है। वहीं फरार दुल्हन के पिता ने भी अपनी बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस नवविवाहिता की तलाश कर रही है।