कोठारी जसविन्दर सिंह के बाद अब सतपाल ब्रह्मचारी को भेजा एड़. अरूण भदौरिया ने कानूनी नोटिस

हरिद्वार। एडवोकेट अरूण भदौरिया ने श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के कोठारी महंत जसविन्दर सिंह शास्त्री को काननी नोटिस भेजने बाद अब कांग्रेस के जिलाध्यक्ष व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी को कानूनी नोटिस भेजा है।


एड़. अरूण भदौरिया ने बीते रोज कोठार जसविन्दर सिंह के द्वारा प्रधानमत्री को भेजे पत्र, जिसमें उन्होंने नगर विधायक मदन कौशिक के खालिस्तानी समर्थकों के साथ संबंध को आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की थी। इसके संबंध में नोटिस जारी कर कोठारी जसविन्दर सिंह से आरोपों को निराधार बताते हुए उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास बताते हुए कानूनी नोटिस दिया था।


शनिवार को एड़. अरूण भदौरिया ने सतपाल ब्रह्मचारी को दिए नोटिस में कहाकि विधायक मदन कौशिक को आम जन स्नेह व आर्शीवाद प्राप्त है। मदन कौशिक द्वारा क्षेत्र में कई विकास कार्य किए गए हैं।
शुक्रवार को देवपुरा तिराहे के पास कांग्रेस ने धरने का आयोजन किया, जिसमें आपनेे विधायक मदन कौशिक के बारे में और उनके द्वारा किये गये कार्यों के बारे में सत्यता से अवगत होने के बावजूद आश्रमों की भूमि को खुर्द-बुर्द किये जाने के सम्बन्ध में अखाड़ो की भूमि के खुर्द-बुर्द किये जाने की बाबत घिनौना व असत्य बयान देकर उक्त ब्यान को प्रकाशित करके जानबूझकर मानहानि की। जिसमें आपके द्वारा कोई भी आरोप लगाने से पूर्व ना तो सत्यता जानने का प्रयास किया गया और ना ही आप स्थानीय विधायक मदन कौशिक से मिले और ना ही आपने सम्पर्क करने का प्रयास किया और बिना वस्तु स्थिति जाने आपने जानबूझकर भावना को ठेस पहुँचायी है। नोटिस में कहा कि जो आरोप लगाए गए हैं उनकी सत्यता का प्रमाण दें अन्यथा आपके विरूद्ध न्यायालय में वाद दायर किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *