गुलदार ने एक माह के अंतर्गत शुक्रवार को दूसरी महिला को अपना शिकार बनाया, जिससे गर्मिणो में दहशत के साथ वन विभाग के खिलाप आक्रोश भी व्याप्त है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी जनपद के चिन्यालीसौड़ प्रखंड के ग्राम भड़कोट (कोटीसौड़) में आज सुबह गुलदार के हमले से एक महिला की मौत हो गई। गुलदार के हमले से इलाके में दहशत का माहौल है। चिन्यालीसौड़ के ग्राम भड़कोट (कोटीसौड़) में असुबह 9 बजे घर के नजदीक ही घास लेने गई भागीरथी देवी पत्नी स्व. भूपति प्रसाद नौटियाल को गुलदार ने अपना शिकार बना लिया।
ग्रामीण महिला को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार महिला को अपना शिकार बनाकर गुलदार उसे घसीट कर झाडि़यों में ले गया, जिससे रेस्क्यू करने में काफी दिक्कतें हुई। महिला की मौत से गांव में मातम पसरा है। लोगों में वन विभाग के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। विदित रहे की उक्त क्षेत्र में एक माह के अंतर्गत दूसरी महिला को आदमखोर गुलदार ने अपना शिकार बनाया है। इससे पूर्व बड़ीमणी गांव में एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री को गुलदार ने अपना शिकार बनाया था।
गुलदार के हमले में महिला की मौत की सूचना पर मौके पर पहुंचे वनकर्मियों पर ग्रामीणों का गुस्सा फुट पड़ा। पुलिस कर्मियों ने बमुश्किल बीच बचाव कर वनकर्मियों को सुरक्षित किया।


