अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे दो स्कूटी सवारों को ट्रक ने कुचला, मौत

शुक्रवार सुबह प्राइवेट बस और स्कूटी की जबरदस्त भिडंत में स्कूटी सवार दो लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद बस समीप में ही एक कार से टकराकर रुक गई, वरना कई लोगों की जान जा सकती थी। हादसे की वजह बस के ब्रेक फेल होना माना जा रहा है। घटना के बाद मृतकों के परिजनों ने अस्पताल पहुंचकर जमकर हंगामा काटा।

मिली जानकारी के मुताबिक रामनगर के रोडवेज बस अड्डे पर भरतपुरी निवासी गिरीश चंद्र पांडे और विक्रम सिंह नेगी दोनों स्कूटी से रामनगर स्थित श्मशान घाट में किसी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे थ। इसी बीच नेशनल हाईवे संख्या 309, रानीखेत रोड स्थित रोडवेज बस स्टेशन के सामने लखनपुर की ओर से आ रही एक प्राइवेट बस से उनकी स्कूटी की भिडंत हो गई। स्कूटी सवार दोनों लोग बस के नीचे दब गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को बस के नीचे से बाहर निकाला और उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, इस हादसे में एक बच्ची को भी चोट लगी है।

नायब तहसीलदार दयाल चंद्र मिश्रा ने बताया कि घटना का कारण बस के ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है, लेकिन फिर भी मामले में जांच की जा रही है। बताया गया कि हादसे का शिकार हुए मृतक विक्रम सिंह नेगी सेना में तैनात थे और आजकल छुट्टी पर अपने घर आए थे, उन्हें शनिवार को ड्यूटी पर वापस जाना था। लेकिन इस बीच ये बड़ा हादसा हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *