हरिद्वार। पार्षद नितिन माणा के पासा पलटने वाले समाचार के संबंध में नितिन माणा ने बताया कि वह मदन कौशिक के समर्थक थे, हैं और आगे भी रहेंगे।
बीती रात उन्होंने संजय गुप्ता जिंदाबाद के नारे अवश्य लगाए थे, किन्तु उससे पहले उन्होंने मदन कौशिक जिंदाबाद के नारे लगाए थे। वे मदन कौशिक के कट्टे समर्थक हैं और रहेंगे।


