हरिद्वार। जिले के पथरी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक थाना पथरी क्षेत्र के गांव बुक्कनपुर निवासी मुस्तकीम अपनी पत्नी आसमां के साथ रहता है। गुरुवार को किसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा हुआ। जिसके बाद गुस्से मंे आकर मुस्तकीम ने पत्नी आसमां की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस आरोपी पति की तलाश कर रही है।


