13 वर्षीय नाबालिक लड़की को भागने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ पोक्सो के तहत मामला दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है। मामला उधमसिंह जिले के खटीमा का है।
मिली जानकारी के मुताबिक बीती 23 अप्रैल को खटीमा कोतवाली में एक महिला ने तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि उसकी 13 वर्षीय बेटी खेत जाने के लिए निकली थी, लेकिन वो घर नहीं लौटी। जिसके बाद उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने आज नाबालिग को भगाने के दो आरोपियों राजू व उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों को कोर्ट में पेश किया जहां से दोनांे को जेल भेज दिया गया है।
एसएसआई अशोक कुमार ने बताया कि खटीमा विकासखंड की एक महिला ने अपनी नाबालिग बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद कर लिया है, साथ ही मामले के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।


