हरिद्वार। एसपी ट्रैफिक को गलत सूचना देना चार पुलिस कर्मियों को भारी पड़ गया। एसएसपी ने चारों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए लाईन हाजिर कर दिया है।
विदित हो कि वीकेंड के दौरान तीर्थनगरी हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। जिस कारण से शहर चारों ओर से यात्रियों से पैक हो जाता है। यात्रियों के भारी संख्या में आ जाने के कारण इस दौरान जाम लगना सामान्य बात है। जाम ने निजात दिलाने के लिए पुलिस प्रशासन को अतिरिक्त ट्रेफिक पुलिस की व्यवस्था करनी पड़ी है।
ऐसे में जाम लगने पर संबंधित ड्यूटी स्थल पर नियुक्त पुलिस फोर्स की कंट्रोल रूम से लोकेशन पूछे जाने पर एसपी क्राइम, ट्रैफिक श्रीमती रेखा यादव को गलत जानकारी देने पर कर्तव्य में लापरवाही बरते जाने के कारण एसएसपी अजय सिंह ने महिला कांस्टेबल सहित 04 पुलिस कर्मियों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए पीसी पर तैनात चालक व हेड कांस्टेबल, कंट्रोल रूम में तैनात हेड कांस्टेबल व कोतवाली ज्वालापुर में तैनात महिला आरक्षी को लाइन हाजिर कर दिया। लाईन हाजिर करने वालों में हेड कांस्टेबल मोहम्मद अकरम, तुलसी चौहान, चालक चालक शमीम व आरक्षी पूनम भट्ट शामिल हैं।


