हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध अवधूत मंडल आश्रम के दानपात्र से रुपए चुराकर भाग रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। युवक के पास से चोरी के रुपए भी बरामद किए गए। आरोपी युवक का चालान कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक ज्वालापुर के शंकर आश्रम तिराहा स्थित अवधूत मंडल आश्रम में घुसकर चोरी छिपे एक युवक ने वहां रखे दानपात्र को तोड़कर उसमंे रखे 3390 रुपए निकाल लिए। युवक की इस हरकत पर आश्रम के कर्मचारी की नजर पड़ गई। इससे पहले कि युवक उन रुपयों को लेकर आश्रम से बाहर निकलता, उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
सूचना पाकर पहुंची पुलिस आरोपी युवक को पकड़कर कोतवाली लाई। तलाशी मंे आरोपी के पास से चोरी के 3390 रुपए व एक स्टील व लोहे की रॉड बरामद किए गए। पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम सारांश पुत्र अशोक निवासी सोसायटी एरिया सुभाष नगर क्लिमेंट टाउन देहरादून बताया। आरोपी युवक का चालान कर दिया गया है।


