लव जेहाद के विरुद्ध फूटा लोगों का गुस्सा, जगह-जगह हुआ प्रदर्शन

समुदाय विशेष के लोगों की दिनों दिन बढ़ती तादाद व पुरोला में नाबालिग लड़की के अपहरण व लव जेहाद के मामले में जनपद की सम्पूर्ण यमुनाघाटी में व्यापारियों द्वारा जन आक्रोश व्यक्त करते हुए आज बाजार बंद रखे। बाजार बंद का क्षेत्र में व्यापक असर देखने को मिला।


समुदाय विशेष के एक युवक व उसके साथी द्वारा पुरोला में नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले को लेकर आज यमुनाघाटी हिन्दू जागृति संगठन के पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत बड़कोट, नौगांव, पुरोला, डामटा, मोरी, नैनबाग सहित सभी ब्यापार मंडल इकाइयों के व्यापारियों ने सैकड़ो की संख्या में जुलुस प्रदर्शन में शामिल होकर जन आक्रोश रैली निकाली। सभी जगह उचित माध्यम से जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा गया।


बडकोट में सभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर 15 दिन में बाहरी लोगों का सत्यापन न किया गया और बाहरी फेरीवाले, कबाडियों पर रोक न लगाईं तो आंदोलन तेज किया जाएगा। साथ ही स्थानीय भवन स्वामियों को चेतावनी दी कि गैर हिन्दू किरायेदारों से वह 15 दिन में मकान खाली करवायें, अन्यथा यमुना घाटी हिन्दू जागृति सगंठन अपने स्तर पर कार्यवाही करने को मजबूर होगा।
व्यापारियों का कहना है कि जनपद में बहार से आए लोगों ने यहां पर अवैध रूप से जगह-जगह पर ठैली लगा रखी हैं। आये दिन इनकी संख्या में बढ़ती जा रही है, जिसके कारण यहां का माहौल खराब हो रहा है। ऐसे लोगों का सत्यापन होना जरूरी हैै व्यापार मंडल के साथ ही महिलाओं व युवतियों ने भी लव जेहाद के खिलाफ आन्दोलन में हिस्सेदारी निभाई।

वक्ताओं ने कहा कि शहर में इन लोगों के द्वारा फड़, ठेलियंा आदि से बाजारों में अतिक्रमण की बाढ़ सी आ गई है, जिसको तत्काल मुक्त किया जाये। पूरे क्षेत्र में जितनी भी कबाड़ की दुकानें हैं, इनको शहर से बाहर कराने की मांग रखी। व्यापारियों ने कहा कि इनकी भी जांच होनी चाहिए कि इस तरह के असामाजिक तत्वों को यहां सुनियोजित तरीके से बुलाने का कार्य कौन लोग कर रहे हैं और ऐसे लोगों के खिलाफ भी बड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।
जुलुस प्रदर्शन व ज्ञापन देने वालों में यमुनाघाटी हिन्दू जागृति संगठन के अध्यक्ष केशव गिरी महाराज, राकेश तोमर उत्तराखंडी, राजाराम जगुड़ी, सुरेंद्र रावत, गंभीर सिंह चौहान, धनवीर रावत, दिनेश बेलवाल, कबूल चंद पंवार, अतोल रावत, जगदीश असवाल, राकेश रावत, सोबन सिंह राणा, कपिल रावत, परवीन रावत सहित कई लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *