सोशल मीडिया पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी विडियो अपलोड करने के आरोप में एक युवती के खिलाफ देहरादून के बसंत विहार थाने केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग टीम को सोशल मीडिया पर एक चाइल्ड पोर्नोग्राफी का पता लगा था। जिसकी सूचना व वीडियो की सीडी उत्तराखंड के साइबर सेल को भेजी गई। रिपोर्ट में पाया कि पोर्न वीडियो अपलोड करने में जिस मोबाईल का उपयोग हुआ उसका नंबर बसंत विहार निवासी एक युवती के नाम पर है। जिसके बाद युवती के खिलाफ आईटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।


