हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्र के ग्राम गढ़मीरपुर से बैटरी चोरी करने के तीन आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के अंद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से चोरी की तीन बैटरी भी बरामद की हैं। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक 12 मई को रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गढ़मीरपुर निवासी विपिन कुमार ने गाड़ी से बैटरी चोरी होने के संबंध में कोतवाली रानीपुर में मुकदमा दर्ज करवाया था।
मुकद्मा दर्ज कर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई और 24 घंटे के भीतर बेटरी चोरी करने के तीन आरोपितो ंको गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपितों के पास से चोरी की तीनों बैटरी भी बरामद कर ली हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम हुसैन उम्र 35 वर्ष पुत्र जमील, दिलशाद उम्र 36 वर्ष पुत्र शमशाद व शाहिब उर्फ सोनू उम्र 24 वर्ष पुत्र जाहिद निवासीगण गढ़मीरपुर थाना रानीपुर, हरिद्वार बताए। पुलिस ने तीनांें का चालान कर दिया है।


