हरिद्वार। बैंक के बाहर से रुपयों से भरा थेला काटकर 2 लाख की नगदी चोरी करने के आरोतिपों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक आरोपित फरार है। पुलिस ने आरोपितों के पास से एक लाख की नगदी व चाकू बरामद किया है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक गत 25 मार्च को भगवानपुर निवासी पहल सिंह ने बैंक के बाहर से थैला काटकर 2 लाख चोरी होने के संबंध में थाना भगवानपुर पर मुकदमा दर्ज कराया था।
इस प्रकरण के खुलासे के लिए एसएसपी हरिद्वार ने चोरों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। सीसीटीवी कैमरे खंगालने और मुखबिर तंत्र के द्वारा पुलिस को चोरी की घटना को 02 लड़कों द्वारा अंजाम देने की जानकारी हुई।
पुलिस ने मामले में खुलासे के लिए आगरा, मथुरा, राजगढ मध्य प्रदेश आदि अनेक जगहों पर दबिशें दीं। केन्तु कोई सफलता हाथ नहीं लगी। आज पुलिस ने दो आरोपितों को अलावलपुर गांव के पास से 1 लाख रुपये व 02 नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में दोनों ने चोरी की घटना को अंजाम देने की बात कबूली। पुलिस ने आरोपितों के पास से एक लाख रुपये नगद व एक चाकू बरामद किया। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम सन्तोष उर्फ कालू उम्र 22 वर्ष पुत्र कृष्ण कुमार निवासी ग्राम गुलाखेडी तहसील पचोर थाना बोडा जिला राजगढ मध्य प्रदेश व अमित उम्र 21 वर्ष पुत्र रमेश निवासी लक्ष्मीपुरा छबडा थाना छबडा तहसील कदियावन जिला बर्रा राजस्थान बताए। जबकि उनका एक साथी फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपित सांसी गैंग के सदस्य है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।


