हरिद्वार। श्री पंचायती अखाड़ा बडा उदासीन निर्वाण के पंच परमेश्वर के खिलाफ बयानबाजी करने और अखा़ड़े की जमीन की खरीद फरोख्त करने के आरोप में अखाड़े के सचिव अग्रदास, महंत रघुमुनि, कोठारी दामोदर दास व मुकामी दर्शनदास को अखाड़े से निष्कासित कर दिया गया है।
यह निर्णय प्रयागराज स्थित श्री पंचायती अखाड़ा बडा उदासीन निर्वाण में हुई बैठक में पंच परमेश्वरों ने लिया। बैठक में निष्कासित सचिव अग्रदास के स्थान पर अब तक संयुक्त सचिव रहे महंत व्यास मुनि को अस्थायी सचिव बनाया गया है। आरोप है कि चारों संत पिछले आठ माह से अखाड़ा विरोधी गतिविधियों में सलिप्त थे। अखाड़े के पंच परमेश्वरों द्वारा रोका तो हरिद्वार में ही इन्होंने पंच परमेश्वर को निशाना बनाया। जिसके बाद बैठक कर पंच परमेश्वरों ने चारों को बाहर का रास्ता दिखा दिया।
बता दें कि अखाड़े में लम्बे समय से आपसी खिंचतान चल रही थी। जिसकी परिणति यह हुई की चारों को अखाड़े से बाहर होना पड़ा।


