हरिद्वार। पूर्व विधायक व वरिष्ठ भाजपा नेता संजय गुप्ता ने सैंकड़ों कार्यकर्ताओ ंके साथे धार्मिक स्थल मामले में कांग्रेस विधायकों के खिलाफ डीएम दफ्तर में नारेबाजी कर ज्ञापन सौंपा।
सोमवार को जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में कांग्रेस विधायकों के हंगामा करने के बाद विरोध शुरू हो गया है। भाजपाइयों ने मंगलवार को प्रदर्शन कर विधायकों के खिलाफ कार्रवाही की मांग की। पूर्व विधायक संजय गुप्ता के साथ भाजपा कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि न्यायालय के आदेशानुसार सरकारी भूमि से अतिक्रमण को सख्ती से हटाए जाने के निर्देश हैं। उसी क्रम में सड़कों से धर्मस्थलों को हटाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बिना किसी भेदभाव के काम कर रही है। लेकिन कुछ लोग इसे सांप्रदायिक रंग देना चाह रहे है। वोट बैंक की राजनीति के कारण यह किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो लोग अतिक्रमण हटाने की कार्रवाही का विरोध कर रहे हैं उन पर न्यायालय की अवमानना के मुकदमंे दर्ज कर गिरफ्तार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहाकि सरकार बिना किसी भेदभाव के अतिक्रमण पर कार्यवाही कर रही है। ऐसे में कुछ लोग हिन्दू-मुस्लिम दंगे कराने की फिराक में हैं। उन्होंने कहाकि आशंका है कि यूपी से अराजक तत्वों को बुलाकर दंगा भंडकाने की योजना बनायी जा रही है। कहाकि प्रशासन को हरिद्वार की फिजा बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करनी चाहिए।
ज्ञापन देने वालों में पूर्व विधायक संजय गुप्ता, सन्नी राणा, गौरव सावंत, राजकुमार अग्रवाल, अनिल आदि शामिल रहे।


